जम्मू : गूल इलाके में गोलीबारी की घटना के बाद कश्मीर घाटी के अधिकतर भागों में कफ्यरू लगाए जाने से दो दिन तक रुकी रहने के बाद अमरनाथ यात्रा आज शाम जम्मू से फिर शुरु हो गयी.एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘45 संतों सहित 1,834 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था जम्मू आधार शिविर से शाम में पांच बजकर 35 मिनट पर घाटी के लिए रवाना हुआ.
उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं का जत्था 56 वाहनों से भगवती नगर आधार शिविर से निकला.रामबन जिले में गोलीबारी की घटना के बाद कश्मीर घाटी और राज्य के कुछ अन्य इलाकों में कफ्यरू लगाए जाने के बाद दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की उंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए यात्रा स्थगित कर दी गयी थी.
उन्होंने कहा कि यात्रा 19 जुलाई को स्थगित हुयी थी और आज सुबह नये जत्थे को अनुमति नहीं दी गयी।
दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ की गुफा में 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किये.जम्मू से अंतिम शाम तक 41,673 श्रद्धालुओं का 22 जत्था पवित्र गुफा के लिए गया है. अधिकारियों ने बताया कि हिंसा भड़कने के बाद बंद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है.