नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भरोसेमंद चेहर नहीं दिखता, अपने कल के इस बयान पर सफाई देते हुए शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने मोदी के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की, बल्कि मैंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भरोसमंद चेहरा नहीं दिखता है.
ठाकरे ने कहा कि अगले चुनाव में भाजपानीत गंठबंधन की सरकार बनेगी और अच्छी सरकार बनेगी.
मोदी के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर ठाकरे ने कहा कि इस संबंध में पहले भाजपा की संसदीय समिति फैसला कर ले, तब हम अपना निर्णय सुनायेंगे. वैसे उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की प्रचार समिति का मुखिया बनने पर मैंने मोदी भाई को बधाई दी थी.