12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आयरन की गोली ने बनाया बच्चों के बीमार

नई दिल्ली : नई दिल्ली के भारत नगर इलाके में आयरन और फॉलिक एसिड की गोलियां खाकर बुधवार दुपहर से रात तक करीब दो दर्जन स्कूली बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार होने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.बिहार में मिड डे मील खाकर हुई घटना से मची दहशत के बाद […]

नई दिल्ली : नई दिल्ली के भारत नगर इलाके में आयरन और फॉलिक एसिड की गोलियां खाकर बुधवार दुपहर से रात तक करीब दो दर्जन स्कूली बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार होने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.बिहार में मिड डे मील खाकर हुई घटना से मची दहशत के बाद दिल्ली के स्कूलों में बच्चों के बीमार हो जाने से परिजन बुरी तरह डर गए.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को सुंदर लाल जैन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बृहस्पतिवार तड़के इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. ए. के. वालिया ने कहा,चूंकि स्कूलों में इस बुधवार को यह स्कीम पहली बारशुरू की गई थी, इसलिए ये गोलियां लेने से कुछबच्चों को पेट दर्द, गैस, उल्टी जैसी शिकायतें होनास्वाभाविक है. ये गोलियां पूरी तरह से टेस्ट की गईहैं. इनकी एक्सपायरी डेट भी 2015 तक की है. येगोलियां लेने से एक फीसदी तक बच्चों को इस तरहकी शिकायतें मान्य मानी जाती हैं, लेकिन राजधानी में अभी तक 0.01 पर्सेंट ही ऐसे मामले सामने आए हैं. इसमें घबराने की कोई बात नहीं है.

दिल्ली सरकार ने 15 जुलाई को राजधानी के स्कूलों में पढ़ने वाले 10 से 19 साल के लड़के वलड़कियों के लिए आयरन व फॉलिक ऐसिड की गोलियां देने की स्कीम लॉन्च की थी. स्कीम केतहत हर बुधवार को बच्चों को ये गोलियां दी जाएंगी. 17 जुलाई यानी बुधवार को पहली बार येगोलियां दी गईं, जिन्हें खाने से 200 बच्चे बीमार हो गए. डॉ. वालिया के मुताबिक, स्कूलों में 15लाख, आंगनवडियों में 2 लाख और टीचर्स को 50 हजार गोलियां दी गई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें