उन्होंने बताया ‘‘खडी बसों में खुद ब खुद आग नहीं लग सकती. हो सकता है कि यह किसी प्रकार की तोडफोड हो लेकिन ऐसा कहना जल्दीबाजी होगी और केवल फॉरेंसिक जांच से आग लगने के निश्चित कारण का पता लग सकेगा.’’ उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 11 दमकल गाडियों को लगाया गया था और सुबह करीब पांच बज कर 15 मिनट पर इस पर काबू पा लिया गया.
Advertisement
डीटीसी की 17 एसी बसों में लगी आग, तोडफोड की संभावना से इंकार नहीं
नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर डिपो में आज लगी भयंकर आग में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की दस करोड रुपये से अधिक के लागत वाली 17 लो फ्लोर वातानुकूलित बसें जल कर राख हो गयीं. अधिकारी तोडफोड सहित विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे हैं. डिपो में लगी आग में कोई […]
नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर डिपो में आज लगी भयंकर आग में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की दस करोड रुपये से अधिक के लागत वाली 17 लो फ्लोर वातानुकूलित बसें जल कर राख हो गयीं. अधिकारी तोडफोड सहित विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे हैं.
डिपो में लगी आग में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ और यहां पर लगभग 125 लो फ्लोर एसी और बिना एसी वाली बसें खडी थी. तडके तीन बज कर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी और मामले की जांच की जा रही है.आग के कारण का पता लगाने के लिए डीटीसी ने तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया है और तीन दिनों के भीतर अपना रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है.
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख ए के शर्मा ने तापने के लिये जलायी गयी आग से यह अग्निकांड होने या इसके पीछे तोडफोड की आशंका से इंकार नहीं किया है.शर्मा ने बताया कि हो सकता है कि सर्दी की रात में कुछ लोगों ने गर्मी के लिए अलाव जलाया हो और उसे जलता छोड दिया हो. ये सीएनजी की बसें थी और ज्वलनशील गैस के लीक होने से आग लग गयी हो.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement