एयर इंडिया ने 12 अप्रैल को बैंकाक से दिल्ली आने वाले विमान के काकपिट में ‘ज्यादा ठहरने’ पर एक सहायक पायलट और चालक दल के दो सदस्यों को निलंबित किया है. एयर इंडिया ने इन खबरों को खारिज किया है कि पायलटों ने परिचारिकाओं को विमान चलाने दिया.
एयर इंडिया ने यहां एक बयान में कहा कि चालक दल के दो सदस्यों के काकपिट में ज्यादा समय तक रुकने से जुड़ी खबर के बाद चालक दल के दो सदस्यों को जांच के लिए बुलाया गया. जांच में उनके काकपिट में ज्यादा समय रुकने की पुष्टि हुई और उनके तथा पायलट के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई. उन्हें इस घटना की अंतिम जांच होने तक निलंबित किया गया है.