10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी घुसपैठ के बारे में खुर्शीद मिले मुलायम से

नयी दिल्ली : लद्दाख क्षेत्र में चीन की घुसपैठ को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार की कटु आलोचना करने के बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज मुलायम सिंह यादव को इस मामले से निपटने के सरकार के रुख और रणनीति की जानकारी दी. खुर्शीद ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी के साथ […]

नयी दिल्ली : लद्दाख क्षेत्र में चीन की घुसपैठ को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा सरकार की कटु आलोचना करने के बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज मुलायम सिंह यादव को इस मामले से निपटने के सरकार के रुख और रणनीति की जानकारी दी.

खुर्शीद ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी के साथ आज सुबह संसद भवन परिसर में यादव से मुलाकात की. सपा के सूत्रों के अनुसार 40 मिनट की इस मुलाकात के दौरान खुर्शीद ने चीनी घुसपैठ से निपटने की सरकार की रणनीति के साथ ही पाकिस्तान में मारे गए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के मुद्दे पर भी चर्चा की. यादव ने खुर्शीद से मिलने के बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब सरकार कुछ गंभीरता दिखा रही है. लेकिन जरुरत है चीनियों को हमारी भूमि से खदेड़ने की.’’उन्होंने कहा कि उनके रक्षा मंत्री रहने के दौरान चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र में एक किलोमीटर तक घुसपैठ की थी और ‘‘मैंने भारतीय सेना से उन्हें खदेड़ने का आदेश दिया. इस प्रक्रिया में हम चीन के क्षेत्र में चार किलोमीटर भीतर तक चले गए थे.’’ सपा प्रमुख के अनुसार उन्होंने खुर्शीद से कहा कि चीन पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.

उधर खुर्शीद ने इस बैठक के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैंने उन्हें (यादव) विभिन्न बातों से अवगत कराया है. संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि चीनी घुसपैठ के मामले में उसने ‘‘कायराना’’ आचरण दिखाया है. उसने चीनी घुसपैठ को देखते हुए खुर्शीद की आगामी चीन यात्रा का भी विरोध किया है. मुलायम सिंह ने लोकसभा में सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि वह चीनी कार्रवाई का जवाब दे, भले ही इससे युद्ध क्यों न हो जाए. उन्होंने कहा कि चीन भारत का सबसे बड़ा शत्रु है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें