नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सौ फीसदी खाते खोलने वाला दिल्ली पहला शहर बन गया है. राष्ट्रीय राजधानी में इस योजना के तहत 31 . 63 लाख से अधिक परिवारों के बैंक खाते खोले गये.
राजस्व विभाग के सचिव एसएन सहाय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 3163579 परिवारों के बैंक खाते खोले गये. इसके साथ, दिल्ली ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सौ फीसदी लोगों के खाते खुल गये और वह ऐसा करने वाला देश का पहला शहर बन गया.’’
सरकार ने यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में आधार के तहत सौ फीसदी नामांकन पूरा हो चुका है. विभाग के अनुसार, वह फिलहाल ई रिफंड माडल पर काम कर रहा है जिसके तहत धन ऑनलाइन वापस किया जा सकता है.राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार जल्द ही दिल्ली में ई रिफंड योजना शुरु करेगी. इस योजना के तहत, स्टांप ड्यूटी का भुगतान करने वाले और बाद में इसे वापस चाहने वाले दिल्लीवाले भुगतान किये गये धन को आनलाइन वापस ले सकेंगे. यह योजना अगले कुछ दिन में शुरु होगी.’’