बागनान : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ बताने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भाजपा पर हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने का आरोप लगाया.
किसी का भी नाम लिए बिना उन्होंने हावड़ा जिले में एक पंचायत चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद से बड़ा हिंदू.’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘हिंदू और मुसलमान एक ही शाखा के फूल हैं और हम दोनों का खयाल रखते हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदुओं और मुसलमानों को बांटना चाहती है लेकिन राज्य सरकार किसी को भी दंगा भड़काने नहीं देगी.
उनका बयान मोदी के यह कहकर राजनैतिक बवाल खड़ा कर देने के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों के दौरान उन्होंने बिल्कुल सही काम किया था और खुद को ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ बताया था.
बनर्जी ने माकपा पर बंगाल में मार्क्सवादी विरोधी मतों को बांटने के लिए भाजपा के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि एक भी मत बेकार न जाए इसके प्रति सावधान रहें.