पटना: लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बोध गया के महाबोधि मंदिर पर आतंकवादी हमले के लिए नीतीश कुमार सरकार पर जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए बौद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मंदिर का दौरा करने का आग्रह किया.पासवान ने कहा कि मंदिर में श्रंखलाबद्ध विस्फोटों से बौद्धों का विश्वास डगमगा गया है.
दलाई लामा को महाबोधि मंदिर का दौरा कर अनुनायियों में जल्द से जल्द विश्वास बहाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दलाई लामा का दौरा महाबोधि मंदिर पर आतंकवादी हमला करने वाले और उसकी साजिश रचने वालों को मुंहतोड़ जवाब होगा.
पासवान ने कहा, ‘‘राज्य खुफिया विभाग हमले के बारे में जानने में नाकाम रहा. यह नीतीश कुमार सरकार की विफलता है.’’ उन्होंने कहा कि जब केंद्र ने बहुत पहले राज्य सरकार को चौकस कर दिया तो उन्हें त्रुटिहीन सुरक्षा प्रबंध करने चाहिए थे.
उन्होंने जातीय रैलियों पर प्रतिबंध लगाने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की सराहना करते हुए कहा कि इससे राजनीति में जातीयता खत्म करने में मदद मिलेगी. पासवान ने वस्तुत: बसपा प्रमुख मायावती की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जातीय नेता कोई कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं लेकिन पार्टियों की तरफ से विभिन्न जातियों की रैली आयोजित करने का क्या तुक है.