अमृतसरः अयोध्या मामले को भाजपा द्वारा उठाए जाने के एक दिन बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रविवार कहा कि राम मंदिर पार्टी के लिए चुनावी मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी.
उन्होंने यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद कहा, ‘‘राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है. भाजपा विकास और प्रगति के मुद्दे पर अगला लोकसभा चुनाव लड़ेगी.’’ नरेंद्र मोदी के करीबी सहायक और उत्तर प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी अमित शाह ने अयोध्या में शनिवार को अस्थायी राम मंदिर का दर्शन करने के बाद कहा था, ‘‘मैंने प्रार्थना की है कि हम साथ मिलकर यथाशीघ्र भव्य राम मंदिर बनाएंगे और भगवान राम को उनके सही स्थान पर स्थापित करेंगे.’’ पवित्र शहर में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर भाजपा को सांप्रदायिक बताकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. कांग्रेस की तरह हम लोगों में कोई विभाजन पैदा नहीं करना चाहते हैं. कांग्रेस सांप्रदायिक लाइन पर काम कर रही है.’’ आगामी लोकसभा चुनाव में अमृतसर से पार्टी का कौन उम्मीदवार कौन होगा इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धू हमेशा से भाजपा के स्टार प्रचारक रहे हैं. पार्टी उन्हें कभी अलग-थलग नहीं कर सकती.’’ सिद्धू की अनुपस्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती थी. स्वर्ण मंदिर की यात्रा के दौरान भाजपा अध्यक्ष के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी मौजूद थे.