पणजी: गोवा सरकार जल्दी ही राज्य की खनन नीति की घोषणा करेगी और लौह अयस्क के परिवहन के नियमों में संशोधन करेगी. उम्मी है कि इससे गैरकानूनी खनन पर अंकुश लगेगा.
राज्य के खान एवं भूगर्भविज्ञान विभाग के निदेशक प्रसन्ना आचार्य ने आज कहा कि खनन नीति को अंतिम स्वरुप दिया जा रहा है इसकी घोषणा 15 जुलाई तक होगी. नीति के मसौदे को पिछले साल सुझाव और आपत्तियों के लिए सार्वजनिक किया गया था.
आचार्य ने कहा कि यह नीति खनन कारोबार के प्रति और गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के संबंध में ज्यादा व्यावहारिक होगी. इसके अलावा विभाग ने राज्य की सभी परिचालित खानों का डीजीपीएस (डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) सर्वेक्षण किया है जिससे सरकार को खनन क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखेगी.