13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने कांग्रेस, नेकां एवं पीडीपी को जनता से दंडित करने का किया आह्वान

कठुआ, जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में भाजपा को नये विकल्प के रुप में पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस राज्य में बनने वाली हर सरकार में घुस जाती है और चुनाव से कुछ पहले बाहर आकर इन सरकारों पर हमला करती है. राज्य की समस्याओं के लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस […]

कठुआ, जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में भाजपा को नये विकल्प के रुप में पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस राज्य में बनने वाली हर सरकार में घुस जाती है और चुनाव से कुछ पहले बाहर आकर इन सरकारों पर हमला करती है.

राज्य की समस्याओं के लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने वहां की जनता से विधानसभा चुनाव में इन तीनों को दंडित करने का आह्वान किया.

यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह कहते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा कि पार्टी राज्य में बनने वाली हर सरकार, चाहे वह पीडीपी की अगुवाई वाली हो या नेशनल कांफ्रेंस की, में उछलकर पहुंच जाती है और चुनाव से महज कुछ पहले बाहर आकर उन पर हमले करने लगती है.

उन्होंने राज्य की जनता से कहा, ‘‘यदि आप एक बार उन्हें दंडित कर देंगे तो वे अपनी गलती का अहसास करेंगे. क्या कभी भाजपा ने जम्मू कश्मीर में सरकार बनायी है? क्या कभी हमने कोई गलती की है? क्या आपको मालूम है कि पहले, दूसरे और तीसरे अपराधी कौन हैं. ’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर की जनता को मालूम है कि तीनों अपराधी कौन हैं, तो मतदाताओं के हाथों दंडित होने तक वे अपने तौर तरीके नहीं बदलेंगे.उन्होंने कहा, ‘‘जब भी कोई सरकार बनती है तो कांग्रेस उसमें घुस जाती है और सारे फायदे लेकर बाहर आ जाती है. उसके बाद वह कहती है कि वह इस सरकार के विरुद्ध है और सरकार ने सारी गलतियां कीं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे पीडीपी सत्ता में आए या नेकां वह (कांग्रेस) उनसे हाथ मिला लेती है और जब चुनाव समीप आता है वह सरकार से निकल जाती है. ’’ वंशवादी राजनीति और भाई-भतीजावाद के लिए नेकां और पीडीपी पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से पूछा, ‘‘क्या जम्मू कश्मीर में और पिता-पुत्र एवं पिता-पुत्री नहीं हैं? क्या केवल एक ही पिता-पुत्र और पिता-पुत्री यहां सरकार चलायेंगे? क्या आपको हमेशा उनके जाल में फंसे रहना है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप उन पिता-पुत्र एवं पिता-पुत्री की ओर मुंह नही ताकें. आप अपने बेटे-बेटियों की ओर देखें. इसी में आपका फायदा है. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें