14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनी प्रसाद वर्मा ज्योतिषी कब से बन गयेः सपा

लखनउ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा के इस कथित बयान को हलके में लेते हुए कि लोकसभा चुनाव में सूबे में सपा को केवल चार सीटें मिलेगी, सवाल किया कि वे ज्योतिषी कब से बन गये हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां संवाददाताओं से […]

लखनउ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा के इस कथित बयान को हलके में लेते हुए कि लोकसभा चुनाव में सूबे में सपा को केवल चार सीटें मिलेगी, सवाल किया कि वे ज्योतिषी कब से बन गये हैं.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘उन्होंने (बेनी ने) ज्योतिष कब सीख ली कि यह भविष्यवाणी करने लगे कि सपा को केवल चार सीट मिलेगी. ’’ चौधरी हाल ही में दिल्ली में दिये वर्मा के इस कथित बयान पर टिप्पणी कर रहे थे कि उत्तर प्रदेश में सपा को केवल चार सीटें मिलेगी और कांग्रेस 50 से ज्यादा सीटें पायेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि चीनी घुसपैठ के मामले में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के ‘‘स्टैंड’’ को ड्रामा बताने के बयान के लिए तो बेनी वर्मा को केंद्र सरकार से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें