जम्मू: हिंदुस्तान शिवसेना ने दक्षिण कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों के साथ किए जा रहे बर्ताव के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई और सरकार से पंजीकरण की तारीख बदलने के बहाने श्रद्धालुओं से धन वसूलना बंद करने को कहा.
संगठन के अध्यक्ष राजेश केसरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया. पार्टी शिवसेना का एक धड़ा है. उसने पहलगाम और बालटाल में यात्रियों के खिलाफ बल प्रयोग की निंदा की और यह भी आरोप लगाया कि लोगों से पंजीकरण की तारीख बदलने के लिए 800 रुपये तक का भुगतान करने को कहा गया.
केसरी ने आरोप लगाया, ‘‘हम यात्रियों पर लाठी चार्ज की निंदा करते हैं. उन्होंने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. यह पुलिस अत्याचार की पराकाष्ठा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को पंजीकरण तारीख बदलवाने के लिए 800 रुपये तक का भुगतान करने पर मजबूर किया जा रहा है. अगर देशभर में धार्मिक तीर्थयात्रा पर कोई कर नहीं लगाया जा रहा है तो जम्मू कश्मीर सरकार क्यों अमरनाथ तीर्थयात्रियों से धन वसूल कर रही है.’’उन्होंने कहा कि इन सबका जम्मू कश्मीर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और उन्होंने कहा कि राज्य में व्यापारी वर्ग पर इसका जबर्दस्त प्रभाव पड़ेगा.