बेलगावीः कर्नाटक के एक्साइज मंत्री सतीश जर्कीहोली अंधविश्वास के खिलाफ हमेशा से लड़ाई लड़ते आये हैं. सतीश विधानसभा में अंधविश्वासी विरोधी बिल लाना चाहते हैं. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अंधविश्वास का शिकार होने से बच सकें.
Advertisement
अंधविश्वास दूर करने के लिए एक्साइज मिनिस्टर ने बितायी श्मसान घाट में रात
बेलगावीः कर्नाटक के एक्साइज मंत्री सतीश जर्कीहोली अंधविश्वास के खिलाफ हमेशा से लड़ाई लड़ते आये हैं. सतीश विधानसभा में अंधविश्वासी विरोधी बिल लाना चाहते हैं. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अंधविश्वास का शिकार होने से बच सकें. लोगों को जागरूक करने के उद्धेश्य से सतीश ने शनिवार की रात एक श्मसान घाट में बितायी. इसके […]
लोगों को जागरूक करने के उद्धेश्य से सतीश ने शनिवार की रात एक श्मसान घाट में बितायी. इसके जरिये उनका मकसद था कि वह लोगों को संदेश दे सकें कि श्मशान के प्रति दूसरों के मन में जो अंधिवश्वास भरा है वह दूर हो सके वह लोगों के उस अंधविश्वास को तोड़ना चाहते थे कि ऐसी जगहों पर भूतों का डेरा होता है और ऐसी जगह रात काटना कितना मुश्किल होता है.
उन्होंने कहा, दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शुमार बिल गेट्स लक्ष्मी की पूजा नहीं करते, इसके बावजूद वह सबसे अमीर हैं. मैं भी इसी रास्ते पर चलता हूं मैंने भी कभी लक्ष्मी पूजा नहीं की, लेकिन मेरे बिजनेस का सालाना टर्न ओवर 600 करोड़ रुपये का है
. "सतीश के साथ शमसान में रात बिताने के लिए उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे. उन्होंने सबके साथ मिलकर यहां खाना भी खाया श्मशानघाट में रात बिताने के बाद सतीश ने कहा, ”श्मशानघाट में रात बिताकर मैं उस अंधविश्वास को तोड़ना चाहता था कि वहां भूत होते हैं. हालांकि उन्होंने इसे पवित्र स्थान घोषित किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement