नयी दिल्ली : जेट एयरवेज और एतिहाद के बीच 2,058 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे को लेकर जारी विवाद के बीच सरकार ने मंगलवार को कहा कि बिक्री सौदे की अभी जांच चल रही है.
सरकार ने यह भी कहा कि भारत तथा आबु धाबी के बीच हवाई सेवा समझौते को लेकर मंत्रालयों के बीच कोई मतभेद नहीं है. पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारत और अबूधाबी के बीच हवाई सेवाओं के समझौते को लेकर सरकार के भीतर कोई मतभेद नहीं हैं. गौरतलब है कि इससे पहले इस सौदे को लेकर सीताराम येचुरी की अगुवाई वाली संसद की स्थायी समिति ने आपत्ति जताई थी. कई सांसदों ने भी पत्र लिखकर डील पर सवाल उठाए थे. अब पीएमओ का कहना है कि अबूधाबी और भारत के बीच द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते और जेट-एतिहाद डील पर आईं खबरें आधारहीन हैं.
पीएमओ का कहना है कि इस मामले में पीएम और मंत्रियों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं और न ही प्रधानमंत्री हवाई सेवाओं के बारे में किसी दोपक्षीय समझौते से हाथ पीछे खींच रहे हैं. उधर, सिविल एविएशन मंत्री चौ. अजित सिंह ने भी जेट-एतिहाद डील का बचाव करते हुए कहा है कि यह देश की सबसे महत्वपूर्ण डील है और कुछ लोग इस डील पर राजनीति करने के लिए ही सवाल उठा रहे हैं.