रोहतक: रोहतक की दो बहनों पूजा और आरती की बहादुरी की कहानी अभी कई मीडिया की सुर्खियां बनीं ही हुई थीं कि अब इस मामले में एक नया पेंच आ गया है. दरअसल शनिवार को हरियाणा के रोहतक जिले में एक चलती बस में दो लडकियों के साथ छेडखानी के बाद उन लडकियों द्वारा तीन लडकों की धुनाई का मामला सामने आया था.
Advertisement
रोहतक की बहनों की बहादुरी पर उठे सवाल
रोहतक: रोहतक की दो बहनों पूजा और आरती की बहादुरी की कहानी अभी कई मीडिया की सुर्खियां बनीं ही हुई थीं कि अब इस मामले में एक नया पेंच आ गया है. दरअसल शनिवार को हरियाणा के रोहतक जिले में एक चलती बस में दो लडकियों के साथ छेडखानी के बाद उन लडकियों द्वारा तीन […]
खबरों के मुताबिक कुलदीप,दीपक और मोहित नाम के तीन लडकों ने बस में पूजा और आरती के साथ छेडखानी की थी. जिसके विरोध में दोनों बहनों ने बस में लडकों को बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी थी. दोनों बहनों की बहादुरी की कहानी को लेकर राज्य सरकार ने उन्हें सम्मानित करने का भी मन बना लिया था.
लेकिन अब इस मामले में नया मोड आ गया है. टीवी में चल रही रिपोर्ट के अनुसारदोनों बहनों की बहादुरी की खबरें देखकर बस में मौजूद 5 महिला यात्रियों ने दावा किया है कि झगडा छेडखानी का नहीं बल्कि सीट को लेकर हुआ था. वहीं आरती और पूजा के गांव की दो महिलाओं ने दोनों आरोपियों का पक्ष लेते हुए कहा पुलिस के सामने बयान दिया है कि ‘ ये दोनों बहनें आदतन मारपीट करती हैं और लडकों को पीटते हुए वीडियो बनाती हैं.’
इसी बीच मंगलवार को दोनों बहनों का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें आरती और पूजा स्कूल यूनिफॉर्म में बस स्टैंड के पास एक युवक को पीटते दिख रही हैं. गिरफ्तार हुए दोनों युवकों के परिवार वालों ने इस वीडियो का हवाला देते हुए दोनों बहनों पर आरोप लगाया है कि ये दोनों बहनें झगडालू हैं और आये दिन मारपीट करती हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे निर्दोष हैं उन्हें फंसाया गया है. दोनों ने खुद ही इस वीडियो को बनाया है.
इस मामले में रविवार देर रात को जेल भेजे गए दोनों युवकों को मंगवार को रिहा कर दिया गया है. घटना के बाद बस के कंडक्टरऔर ड्राइवर को भी सस्पेंड कर दिया गया है. उनका कहना है कि घटना पर पुलिस को बुलाने की बात पर दोनों ने मना कर दिया और उल्टा उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी भी दी.
वहीं नये वीडियो के आने के बाद पूजा का कहना है कि उनपर हमेशा झगडा करने का गलत आरोप लगाया गया है. उसने कहा कि अगर कोई लडका उनलोगों के साथ छेडखानी करता है तो वो उनकी धुनाई ऐसे ही करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement