हैदराबाद : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि लंबे समय से लंबित तेलंगाना मुद्दे पर निर्णय लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
गत महीने आंध्र प्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी नियुक्त किये गए दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी, आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी सत्यनारायण और उप मुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा से एक रुपरेखा मुहैया कराने को कहा गया है जो कि दशक पुराने अलग राज्य मुद्दे पर निर्णय में मदद कर सके. राज्य के दौरे पर आये दिग्विजय ने तेलंगाना मुद्दे पर निर्णय घोषित करने के लिए समयसीमा निर्धारित करने से इनकार कर दिया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके पूर्ववर्तियों वीरप्पा मोइली और गुलाम नबी आजाद ने निर्वाचित प्रतिनिधियों से इस मामले पर काफी विचार विमर्श किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष दो विकल्प है कि वह या तो राज्य में एकीकृत रखे या क्षेत्र को अलग राज्य का दर्जा प्रदान कर दे.
दिग्विजय का ध्यान जब इस ओर दिलाया गया कि केंद्र नियुक्त श्रीकृष्णा समिति ने इस मुद्दे के हल के लिए कई सुझाव दिये हैं, तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम निर्णय से पहले व्यापक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा जो कि आंध्र प्रदेश के लोगों और देश के ‘‘सर्वोत्तम हित’’ में होगा.