नयी दिल्लीः नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी एक साथ लंबे अरसे के बाद साथ दिखाई दे सकते है. जूनागढ़ की पूर्व सांसद और बीजेपी की महिला नेता भावनाबेन चिखलिया की श्रद्धांजलि सभा में आडवाणी सोमवार शाम तक जूनागढ जाएंगे. सूत्रों के अनुसार इस सभा में पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे.
भावनाबेन का अहमदाबाद के स्टर्लिंग अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया. चिखलिया जूनागढ़ से चार बार सांसद रही चुकी थीं. वह एनडीए सरकार में मंत्री भी थीं. सोमवार शाम को जूनागढ़ में उनकी श्रद्धांजलि सभा है. इसमें राजनाथ, आडवाणी, मोदी के साथ-साथ बीजेपी के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की खबर है. गौरतलब है कि मोदी को पार्टी की कैंपेन कमिटी का चेयरमैन बनाए जाने से खफा आडवाणी ने पार्टी के तीन अहम पदों से इस्तीफा दे दिया था. संघ के हस्तक्षेप के बाद आडवाणी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था.