नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने आज कहा कि अदालत द्वारा अवैध खनन के दोषी पाए गए गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री बाबू बोखिरिया के मामले में कानून को अपना काम करना चाहिए.
उन्होंने यहां कहा कि अदालत के उक्त निर्णय को देखते हुए ‘‘बोखिरिया को मंत्रिमंडल से हटाना या निर्णय के विरुद्ध अपील करना ये सब देखना वहां के मुख्यमंत्री का काम है.’’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या अदालत के निर्णय को देखते हुए मोदी को बोखिरिया को मंत्रीपद से हटा नहीं देना चाहिए.
जोशी से यह कहने पर कि वह पारदर्शिता और शुचिता के लिए विख्यात हैं, लेकिन इस मामले में कुछ स्पष्ट क्यों नहीं कह रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं तो एकदम स्पष्ट कह रहा हूं, आप ही स्पष्ट नहीं समझ रहे हैं. मैं कह तो रहा हूं कि कानून को अपना काम करना चाहिए.’’
मोदी सरकार में वरिष्ठ मंत्री बोखिरिया को 2006 में पोरबंदर में 54 करोड़ रुपए के अवैध चूना पत्थर खनन मामले में दोषी पाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है.बोखिरिया गुजरात सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं.