नयी दिल्ली : ‘इस बार भी दिया बेईमानों को वोट तो महिलाओं का होता रहेगा बलात्कार’ जैसे स्लोगन के साथ ऑटो के जरिए चलाए जा रहे ‘आप’ के अभियान पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है. इस तरह के अभियान से दिल्ली की राजनीति में तूफान मच गया है.
कांग्रेस और बीजेपी की महिला नेताओं ने इसे अरविंद केजरीवाल की घटिया स्तर की राजनीति का नमूना बताया है. इन नेताओं का कहना है कि इससे पता चलता है कि केजरीवाल राजनीति में कितने मैच्योर हैं. प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ओनिका मेहरोत्रा ने इसे राजनीति का बेहद घटिया स्तर बताया है.
ओनिका ने कहा, ‘उन्होंने अभी तक महिलाओं के लिए किया ही क्या है. उन्हें महिलाओं के बारे में ऐसा बोलने की इजाजत किसने दी. महिला सुरक्षा का मतलब यह नहीं है कि आप बिल्कुल घटिया स्तर पर उतर जाओ. राजधानी के लोग जानते हैं कि इस तरह के अभियान क्यों चलाए जा रहे हैं.’
बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी का कहना है कि राजनीति में अभद्रता की कोई जरूरत नहीं है. इससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल राजनीतिक रूप से कितने मैच्योर हैं. जो पार्टियां इतने साल से राजनीति कर रही हैं वे इस तरह के घटिया अभियान नहीं चलातीं. हालांकि यह मामला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच का है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी मर्यादा ही भूल जाएं.
गो इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता अलका लांबा भी इसे राजनीति का नीचा स्तर बताती हैं. उनका कहना है कि केजरीवाल रेप के ऊपर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. हालांकि इस मामले में कोई भी पार्टी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा नहीं है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सीधा पोस्टर लगाकर राजनीति के निचले स्तर पर राजनीति शुरू कर दो. हकीकत में महिला सुरक्षा को लेकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.