11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने नहीं किया 15000 गुजरातियों को बचाने का दावा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि वे प्राकृतिक आपदा प्रभावित उत्तराखंड से 15 हजार गुजरातियों को बचा ले गये हैं. सिंह ने आज यहां पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से उत्तराखंड के आपदा प्रभावित […]

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि वे प्राकृतिक आपदा प्रभावित उत्तराखंड से 15 हजार गुजरातियों को बचा ले गये हैं.

सिंह ने आज यहां पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से उत्तराखंड के आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए भेजी गयी राहत सामग्री और राहत राशि की पहली किस्त को रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओ के सवालो के जवाब में कहा,’’ गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी उत्तराखंड में पीडित लोगों से संवेदना जताने वहां चल रहे राहत कार्य की जानकारी के लिए गये थे. मेरी उनसे स्वयं बात हुई है. मोदी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और वे स्वयं इस बात से हैरान है कि यह खबर कहां से चल पडी.’’

भाजपा अध्यक्ष ने इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे आदि के बारे में कोई भी बात करने से इंकार कर दिया और कहा,’’ यह मौका राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का नहीं है. उत्तराखंड में बहुत बडी प्राकृतिक आपदा आयी है और सबको मिलकर उससे निपटना है.’’ सिंह ने इस मौके पर उत्तराखंड में राहत और बचाव कार्य के दौरान हेलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गये सैन्य अधिकारियों एवं जवानों के परिजनों को पार्टी की तरफ से पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घेषणा की है.

राजनाथ ने बताया कि उत्तराखंड त्रसदी के मद्देनजर भाजपा ने संप्रग सरकार के कुशासन के विरोध में आज से शुरु होकर 30 जून तक चलने वाले देशव्यापी जेल भरो आंदोलन को स्थगित कर दिया है. उन्होंने स्वयं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आपदा पीडितों के लिए राहत सामग्री जुटाने तथा सभी विधायकों, सांसदों एवं पदाधिकारियों से अपने एक माह का वेतन उत्तराखंड राहत कोष में जमा करने की अपील की. उन्होंने कहा,‘‘मैंने स्वयं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को निर्देश दिये है कि किसी भी राजनीतिक दल के बयान पर इस मौके पर कोई आक्रामक टिप्पणी से बचें.’’

सिंह ने कहा, ‘‘यह त्रसदी की घड़ी है. बहुत से संगठन और राजनीतिक दल आपदा पीडितों को यथासंभव अधिकतम सहायता उपलब्ध कराने में लगे है. सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि वे भी इस दिशा में अधिकतम सहायता करने की कोशिश करें.’’उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से एकत्रित राहत सामग्री की पहली खेप के रुप में दस ट्रक चावल, खाद्यान्न, कपडे एवं अन्य सामग्री रवाना की और नकद सहायता की पहली किश्त के रुप में 56 लाख रुपये भेजते हुए बताया कि उत्तराखंड सरकार ने राहत सामग्री सीधे उसे न भेजे जाने की अपील की है, इसलिए यह सामग्री भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माध्यम से वितरित की जायेगी. सिंह ने कहा कि पार्टी ने केंद्रीय स्तर पर भी राहत कोष बनाया है और इसमें आने वाली राशि एवं सामग्री का ब्यौरा सार्वजनिक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें