जयपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेडी थाना क्षेत्र में रहने वाले विजय सिंह ने खान विभाग द्वारा आवंटित खान को निरस्त कर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को पत्र लिखकर खुद और अपने परिवार के चौबीस सदस्यों को इच्छामृत्यु की मंजूरी देने की मांग की है.
इस पत्र की प्रति धौलपुर के पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गयी है. विजय सिंह ने राज्यपाल को डाक से भेजे पत्र में कहा है कि न्याय के लिए मैं सभी जगह जा चुका हूं लेकिन मुझे न्याय नहीं मिल रहा है, उल्टे मुझे मारने की लगातार धमकियां मिल रही है. मैं धमकियों से परेशान हो चुका हूं. मुझे ओर मेरे परिवार के तेइस सदस्यों को इच्छामृत्यु की मंजूरी दें.
विजय सिंह ने यह पत्र स्टाम्प पेपर पर लिख कर भेजा है. पत्र के अनुसार खान विभाग ने विजय सिंह को आवंटित खान नदी क्षेत्र में बताते हुए निरस्त कर दी है जबकि उसी क्षेत्र में दूसरे व्यक्ति निर्बाध रुप से खनन कर रहे है.
राजभवन सूत्रों ने विजय सिंह के पत्र मिलने की न तो पुष्टि की है और न ही मना किया है. उन्होने कहा कि राजभवन में रौजाना पत्र आते है लेकिन ऐसा पत्र फिलहाल जानकारी में नहीं है.
धौलपुर के पुलिस अघीक्षक हरेन्द्र कुमार ने आज भाषा से बातचीत करते हुए विजय सिंह की ओर राज्यपाल को भेजे पत्र की एक प्रतिलिपि आज उन्हें मिलने की पुष्टि की है.
बसेडी थाना सूत्रों का कहना है कि विजय सिंह से इस बारे में संपर्क करने के लिये पुलिसकर्मी को भेजा गया, लेकिन वह घर पर नहीं मिला और न ही उससे संपर्क हो पाया है. उन्होंने कहा कि विजय सिंह के खिलाफ अवैध खनन के मामले दर्ज है.