हिसार: ‘स्वयंभू संत’ रामपाल की हिसार के सतलोक आश्रम से गिरफ्तारी के इस पूरे संघर्षपूर्ण घटनाक्रम के दौरान पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच झड़प होने के बाद आज इस मामले में पुलिस की तरफ से दोषियों पर नये मामले दर्ज किए गए. पुलिस के मुताबिक रामपाल समर्थकों ने कथित तौर पर गोलियां चलाई थीं और पेट्रोल बम भी फेंके थे.
Advertisement
लोग गिडगिडाते रहे मगर रामपाल के शिष्यों ने उन्हें आश्रम में कैद रखा
हिसार: ‘स्वयंभू संत’ रामपाल की हिसार के सतलोक आश्रम से गिरफ्तारी के इस पूरे संघर्षपूर्ण घटनाक्रम के दौरान पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच झड़प होने के बाद आज इस मामले में पुलिस की तरफ से दोषियों पर नये मामले दर्ज किए गए. पुलिस के मुताबिक रामपाल समर्थकों ने कथित तौर पर गोलियां चलाई थीं […]
इस हफ्ते की शुरुआत में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने अदालत की अवमानना के मामले में, शुक्रवार तक रामपाल को पेश करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद अधिकारियों ने सतलोक आश्रम के आसपास श्रद्धालुओं से तितर-बितर हो जाने और अदालत के आदेश का अनुपालन करने में सहयोग करने की अपील की.
इस मामले पर डीजीपी ने बताया कि जिन महिलाओं के शव सौंपे गए हैं उनकी पहचान दिल्ली की 31 वर्षीय सविता, रोहतक की 45 वर्षीय संतोष, बिजनौर की 70 वर्षीय राजबाला और पंजाब के संगरुर की 50 वर्षीय मलकीत कौर के रुप में हुई है.
इसके अलावा दिल की बीमारी से ग्रस्त 20 वर्षीय रजनी को गंभीर हालत में हिसार अस्पताल सुबह चार बजे पहुंचाया गया लेकिन चार घंटे बाद उसकी मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि डेढ वर्ष के बच्चे को भी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया जिसके पिता का नाम विपिन प्रताप सिंह है. वह जन्म से ही पीलिया से ग्रस्त था. बच्चा मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला था.
स्वयंभू संत रामपाल के सतलोक आश्रम में चारों तरफ फैले धुएं, महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार के बीच बाहर जाने के लिए लोग सेवादारों के हाथ पांव जोड़ते रहे लेकिन उन्हें बाहर जाने नहीं दिया गया. यहां तक कि लोगों को एक-दूसरे से अलग-अलग तक कर दिया गया ताकि मजबूर हो कर वे आश्रम के अंदर ही रहें.
बीती रात 12 बजे बरवाला के सतलोक आश्रम से किसी तरह बाहर निकल कर जींद के रेलवे स्टेशन पर आए उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद निवासी कलेक्टर सिंह, नेतपाल और बिशन दयाल तथा उनके साथ आई महिलाओं तारा देवी, चंद्रा देवी, मनिन्द्री और गुड्डी ने यात्री निवास के एक कोने में बैठ कर आपबीती बताई.
कलेक्टर सिंह ने बताया कि पांच महिलाएं व दो पुरुषों सहित वे कुल सात लोग 7 नवंबर को सत्संग सुनने के लिए फरुखाबाद से आए थे. उसके बाद यह पूरा मामला हो गया सेवादारों ने उन्हे बाहर नही आने दिया. कलेक्टर सिंह ने बताया कि उसकी एक टांग कटी हुई है और इसकी दुहाई देने के बाद भी सेवादारों का दिल नही पसीजा. वह बार-बार बाहर जाने की विनती करते रहे मगर उन्हे बाहर नही आने दिया.
उन्होंने बताया कि सेवादारों ने एक साथ आए सब लोगों को अलग-अलग कर दिया ताकि वे मजबूरीवश अंदर ही रहें. देर रात पुलिस ने उन्हे आश्रम से किसी तरह बाहर निकाला. उनके साथ आई एक महिला अब भी गायब है.
वहां मौजूद तारा देवी, चंद्रा देवी, मनिन्द्री व गुडडी ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से सोए नहीं हैं. उनके अलावा अंदर फंसी कई महिलाएं और बच्चे भी बाहर निकल आए और उनमें से कई ने शिकायत की कि उन्हें आश्रम के अंदर जबरन रखा गया था और आश्रम के दरवाजे बंद कर दिए गए थे.
हरियाणा पुलिस ने रामपाल के खिलाफ नये मामले दर्ज किए हैं जिनमें देशद्रोह का मामला भी शामिल है. उसे शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने कहा कि रामपाल के 70 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से अधिकतर उसके ‘निजी कमांडो’ हैं और इन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रामपाल का बेटा और मुख्य स्वयंसेवक पुरुषोतम दास शामिल है जो उसका रिश्तेदार है.
कल के मुकाबले आज स्थिति थोड़ी शांतिपूर्ण थी जबकि कल आश्रम के आसपास के इलाकों में तनाव बना रहा जब पुलिस और रामपाल के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी.
आश्रम में फंसे महिलाओं, बच्चों और बूढों सहित 10 हजार से ज्यादा समर्थक अपने हाथ उठाए हुए बाहर निकले जो शांति का संकेत था. देर रात तक लोग आश्रम से बाहर निकलते रहे.देर शाम काफी संख्या में सीआरपीएफ के कर्मियों को आश्रम के आसपास तैनात किया गया. अभियान में सहयोग के लिए केंद्र सरकार ने भी सीआरपीएफ के 500 जवानों को रवाना किया था.
इस मुद्दे से निपटने के तरीके को लेकर केंद्र ने पहले नाखुशी जताई थी. समझा जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से कहा कि गतिरोध को जल्द समाप्त किया जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement