मुंबई : भारतीय मूल की एक युवा गायिका ने अमेरिका की मशहूर अमेरिकन आइडल संगीत प्रतियोगिता में पहुंच कर धूम मचा दी है. शुभा वेदूला पहली भारतीय मूल की गायिका हैं, जो अमेरिकन आइडल में टॉप 20 में पहुंचीं.
शुभा कहती हैं कि उनका तो ख्वाब पूरा हो गया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अमेरिकन आइडल में कभी गाने के लिए पहुंच पाऊंगी. हम लोगों का तो हमेशा यह सपना था. मैं और मेरी दीदी हम लोग हमेशा टीवी पर देखते थे अमेरिकन आइडल. मेरी दीदी ने ही मुझसे ऑडिशन देने के लिए कहा और मुङो हॉलीवुड बुलाया गया.
अमेरिकन आइडल प्रतियोगिता अमेरिका में टीवी के सबसे चर्चित कार्यक्र मों में से एक है, जिसमें पूरे अमेरिका से हर वर्ष लाखों प्रतियोगी भाग लेते हैं. इस साल शुभा वेदूला महिलाओं के वर्ग में आखिरी 20 प्रतियोगियों में शामिल थीं, लेकिन सडन डेथ राउंड में वह बाहर हो गयीं. शुभा कहती हैं कि उनके समर्थन में दुनिया भर से संदेश आते रहे हैं. मेंने कभी नहीं सोचा था कि इतने लोग मुङो प्रोत्साहित करेंगे.
मिशिगन के माउंट प्लेज़ेंट शहर में रहने वाली 17 वर्षीय शुभा वेदूला को बचपन से ही गाने का शौक था और उन्होंने गायिकी में कई पुरस्कार भी जीते हैं.