11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपाल समर्थक और पुलिस में झड़प,गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

2: 57 PM हरियाणा सरकार ने दिल्ली जाने वाले वाहनों की तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं ताकि रामपाल के समर्थकों को राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर जाकर कथित धरने पर बैठने से रोका जा सके. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ये निर्देश खुफिया जानकारी के आधार पर जारी किए गए हैं. खुफिया जानकारी […]

2: 57 PM

हरियाणा सरकार ने दिल्ली जाने वाले वाहनों की तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं ताकि रामपाल के समर्थकों को राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर-मंतर पर जाकर कथित धरने पर बैठने से रोका जा सके. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ये निर्देश खुफिया जानकारी के आधार पर जारी किए गए हैं. खुफिया जानकारी के अनुसार, रामपाल के अनुयायी दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं ताकि जंतर मंतर पर सतलोक आश्रम प्रमुख के समर्थन में धरना दिया जा सके.

2: 41

संत रामपाल के समर्थक केवल हरियाणा में नहीं बल्कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं.आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि एक बाबा को जेड सिक्यूरिटी मिली है. एक बाबा मंत्रियों के प्रार्थना में जुटा है. एक कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है. सरकार अब इन बाबाओं से कैसे निपटेगी.

2 : 37 PM

हरियाणा के DGP SN Vashist ने कहा कि मैंने मीडिया को घटना कवर करने को कहा था. हमारा उद्देश्‍य मीडिया को टारगेट नहीं करने का था. हम इस घटना को देखेंगे. यह रामपाल समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के कारण हुआ. हमारे दो साथी को गोली लगी है जो अस्पताल में भरती हैं.

2: 07 PM

आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर ने कहा कि यदि संत रामपाल के खिलाफ मामला है तो उसकी सीबीआई से जांच करवानी चहिए. उन्होंने कहा कि बाबा आश्रम में नहीं हैं और हम नहीं बतायेंगे की वे कहां हैं.

2: 02 PM

हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि समस्या का हल निकलना चाहिए. कानून व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है. मीडिया किसी एक पक्ष की नहीं होती है.

1: 25 PM

टीवी पर चल रहे फुटेज के अनुसार पुलिस रामपाल समर्थकों को छोड़कर मीडिया पर टूट पड़ी जिसमें कई पत्रकारों को चोट आई.एक टीवी चैनल के रिपोर्टर को हाथ में गंभीर चोट लगी है यही नहीं उनका कैमरा और मोबाइल छीन कर तोड़ा भी गया है.

1: 10 PM

इस संबंध में सरकारी वकील ने कहा कि रामपाल की जमानत रद्द होनी चाहिए. रामपाल की निजी सेना से कोर्ट नाराज है. उनको अदालती कार्रवाई में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने आश्रम की किलेबंदी कर ली है. जमानत रद्द होने पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित है.

1; 03 PM

आश्रम का गेट तोड़ने में पुलिस कामयाब हो गई है. आश्रम से समर्थक गाडि़यों में भरकर निकाले जा रहे हैं. मुख्‍यमंत्री ने चंडीगढ़ में आपात बैठक बुलाई.

12 : 40 PM

आश्रम की ओर पुलिस जेसीबी मशीन ले जाया जा रहा है. संभवत: पुलिस आश्रम के दीवार को गिराकर प्रवेश करेगी. कई समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

12 : 35 PM

अंदर से पत्थर बाजी का दौर जारी है. गेट से महिलाओं को हटाने के लिए महिला पुलिस को बुलाया गया है. पुलिस ने टकराव वाली जगह से मीडिया टीम को हटा दिया है.एक न्यूज चैनल का कैमरा इस झड़प के दौरान टूट गया है. इस झड़प में उस चैनल के ओवी वैन के ड्राइवर को भी चोट आई है.

12 : 26 PM

आश्रम की ओर से पत्थर चलाए जा रहे हैं. पुलिस आगे बढ़ने की कोशिश लगातार कर रही है. महिलाएं आश्रम के गेट पर डटीं हुईं हैं.

12 :19 PM

पुलिस और समर्थकों में भिड़ंत चल रही है. आश्रम के अंदर से गोलीबारी की जा रही है. पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़ना पड़ रहा है.

हिसार : स्वयंभू संत रामपाल की गिरफ्तारी और अदालत में पेशी हरियाणा सरकार के लिए बडी चुनौती बन गयी है. 30 हजार जवानों को लगाने, आसपास के कई जिलों के पुलिस कप्तानों को इसकी जिम्मेवारी सौंपने व करोडों रुपये खर्च करने के बाद भी अबतक हरियाणा सरकार संत रामपाल को अपनी गिरफ्त में नहीं ले सकी है.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को उन्हें पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट में पेश होना था, लेकिन हृदय संबंधी परेशानी की बात अपने समर्थकों के माध्यम से मीडिया में कहलवा कर संत रामपाल अदालत में पेश नहीं हुए. इससे नाराज अदालत ने संत रामपाल को ड्रामेबाज बताया था व कहा था कि वह अपने बचाव के लिए महिलाओं व बच्चों को ढाल बना रहे हैं.

साथ ही अदालत ने हरियाणा सरकार को इस मामले में विफल रहने पर फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर तीन दिन में उन्हें अदालत में पेश नहीं किया गया, तो मुख्यमंत्री खुद अदालत में हाजिर हों. इस मामले की अगली सुनवाई अब 21 नवंबर को अदालत में होनी है. अदालत ने इस मामले में डीजीपी व गृह सचिव को भी पेश होने को कहा है. अदालत ने कहा है कि अगर तीन दिन में रामपाल को कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो अदालती अवमानना का अगला नोटिस राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा.

अदालत के इस कडे तेवर के बाद सोमवार की शाम जब पुलिस ने सतलोक आश्रम के गेट के बाहर बढने की कोशिश की तो रामपाल के दो दर्जन युवा अनुयायी आगे आ गये और उन्होंने अपने उपर तेल छिडक कर आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने बडी मुश्किल से इन अनुयायियों को आग लगाने से रोका और फिर उन्हें छोड कर लौट गयी. इसी तरह जब आश्रम की दीवार तोडने के लिए जैसे ही जेसीबी मशीन आगे आयी रामपाल के समर्थक दीवार को आगे लेट गये. इस वजह से जेसीबी मशीनें और फोर्स को पीछे हटना पडा.
उधर, संत रामपाल के प्रवक्ता राज कपूर ने कहा है कि बाबा को इलाज के लिए किसी गुप्त जगह ले जाया गया है. हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि बाबा को कहां ले जाया गया. उन्हें हत्या को एक मामले में पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट ने पेश करने का आदेश दिया था. अब बाबा को शुक्रवार तक अदालत में पेश होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें