2: 41
संत रामपाल के समर्थक केवल हरियाणा में नहीं बल्कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं.आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि एक बाबा को जेड सिक्यूरिटी मिली है. एक बाबा मंत्रियों के प्रार्थना में जुटा है. एक कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है. सरकार अब इन बाबाओं से कैसे निपटेगी.2 : 37 PM
हरियाणा के DGP SN Vashist ने कहा कि मैंने मीडिया को घटना कवर करने को कहा था. हमारा उद्देश्य मीडिया को टारगेट नहीं करने का था. हम इस घटना को देखेंगे. यह रामपाल समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के कारण हुआ. हमारे दो साथी को गोली लगी है जो अस्पताल में भरती हैं.
2: 07 PM
आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर ने कहा कि यदि संत रामपाल के खिलाफ मामला है तो उसकी सीबीआई से जांच करवानी चहिए. उन्होंने कहा कि बाबा आश्रम में नहीं हैं और हम नहीं बतायेंगे की वे कहां हैं.
2: 02 PM
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि समस्या का हल निकलना चाहिए. कानून व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है. मीडिया किसी एक पक्ष की नहीं होती है.
1: 25 PM
टीवी पर चल रहे फुटेज के अनुसार पुलिस रामपाल समर्थकों को छोड़कर मीडिया पर टूट पड़ी जिसमें कई पत्रकारों को चोट आई.एक टीवी चैनल के रिपोर्टर को हाथ में गंभीर चोट लगी है यही नहीं उनका कैमरा और मोबाइल छीन कर तोड़ा भी गया है.
1: 10 PM
इस संबंध में सरकारी वकील ने कहा कि रामपाल की जमानत रद्द होनी चाहिए. रामपाल की निजी सेना से कोर्ट नाराज है. उनको अदालती कार्रवाई में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने आश्रम की किलेबंदी कर ली है. जमानत रद्द होने पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित है.
1; 03 PM
आश्रम का गेट तोड़ने में पुलिस कामयाब हो गई है. आश्रम से समर्थक गाडि़यों में भरकर निकाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में आपात बैठक बुलाई.
12 : 40 PM
आश्रम की ओर पुलिस जेसीबी मशीन ले जाया जा रहा है. संभवत: पुलिस आश्रम के दीवार को गिराकर प्रवेश करेगी. कई समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
12 : 35 PM
अंदर से पत्थर बाजी का दौर जारी है. गेट से महिलाओं को हटाने के लिए महिला पुलिस को बुलाया गया है. पुलिस ने टकराव वाली जगह से मीडिया टीम को हटा दिया है.एक न्यूज चैनल का कैमरा इस झड़प के दौरान टूट गया है. इस झड़प में उस चैनल के ओवी वैन के ड्राइवर को भी चोट आई है.
12 : 26 PM
आश्रम की ओर से पत्थर चलाए जा रहे हैं. पुलिस आगे बढ़ने की कोशिश लगातार कर रही है. महिलाएं आश्रम के गेट पर डटीं हुईं हैं.
12 :19 PM
पुलिस और समर्थकों में भिड़ंत चल रही है. आश्रम के अंदर से गोलीबारी की जा रही है. पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़ना पड़ रहा है.
हिसार : स्वयंभू संत रामपाल की गिरफ्तारी और अदालत में पेशी हरियाणा सरकार के लिए बडी चुनौती बन गयी है. 30 हजार जवानों को लगाने, आसपास के कई जिलों के पुलिस कप्तानों को इसकी जिम्मेवारी सौंपने व करोडों रुपये खर्च करने के बाद भी अबतक हरियाणा सरकार संत रामपाल को अपनी गिरफ्त में नहीं ले सकी है.
साथ ही अदालत ने हरियाणा सरकार को इस मामले में विफल रहने पर फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर तीन दिन में उन्हें अदालत में पेश नहीं किया गया, तो मुख्यमंत्री खुद अदालत में हाजिर हों. इस मामले की अगली सुनवाई अब 21 नवंबर को अदालत में होनी है. अदालत ने इस मामले में डीजीपी व गृह सचिव को भी पेश होने को कहा है. अदालत ने कहा है कि अगर तीन दिन में रामपाल को कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो अदालती अवमानना का अगला नोटिस राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा.