गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भमरागढ़ तहसील के मुरगेल गांव के पास रविवार को सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीराम ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन घटनास्थल से विस्फोटक जब्त किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान इलाके में एक तलाशी अभियान चला रहे थे जब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी.
पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने जवाब देते हुए गोलीबारी की. इसके बाद नक्सली फरार हो गए और पुलिस ने घटनास्थल के पास दो डेटोनेटर और विस्फोटक बरामद किए.