अगरतला: माकपा नेता और पूर्व विधायक मोहन लाल चकमा का उत्तरी त्रिपुरा जिले के धानिचेरा में निधन हो गया. पार्टी सूत्रों ने आज बताया कि वह 101 वर्ष के थे. कई वर्षों से उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे चकमा का शुक्रवार रात को निधन हो गया.
चकमा का जन्म वर्तमान में बांग्लादेश स्थित चटगांव हिल ट्रैक्ट के मोगचन गांव में हुआ था.वह वर्ष 1973 में माकपा के सदस्य बने और नृपेन चक्रवर्ती के नेतृत्व में बनी पहली वामपंथी सरकार के दौरान वर्ष 1978 में विधायक रहे.