देहरादून: प्रतिकूल मौसम की भविष्यवाणी के मद्देनजर तमाम उपलब्ध साधनों को राहत एवं बचाव कार्य में झोंकते हुए आज उत्तराखंड में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित केदारनाथ सहित तबाह हुए अन्य विभिन्न उपरी क्षेत्रों से 10 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया.
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार वृहद पैमाने पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी राहत अभियान के तहत कुल मिलाकर 70 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके अलावा अभी 22 हजार और लोगों को निकाला जाना बाकी है.
कल के मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन अभियान में लगे लोग सोमवार और मंगलवार को वर्षा के बारे में की गई भविष्यवाणी को लेकर चिंतित हैं जिससे उनका कार्य प्रभावित हो सकता है.
पहाड़ों से आयी पानी की तेज धार ने अपने पीछे मौत और तबाही का मंजर छोड़ा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मरने वालों संख्या एक हजार का आंकड़ा छू सकती है.’’ उन्होंने कहा कि अंतिम मृतक संख्या तभी मिल सकेगी जब मलबा साफ होगा, जिसके नीचे कई शव दबे हो सकते हैं.