लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दल के खिलाफ बयान देने वाले सपा विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता को आज पार्टी से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया.
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से औरेया जिले के विधूना क्षेत्र से सपा विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता को पार्टी विरोधी कार्यो में लिप्त होने तथा अनुशासनहीनता के आरोप में सपा से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया है.
गौरतलब है कि गुप्ता ने पिछले दिनों अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने कहा था कि सपा के शासन में राज्य की कानून-व्यवस्था बदतर हो गयी है.