गुडगांव: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि हिंसा छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होना चाहिए. राजनाथ ने कहा हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है तथा निर्दोष लोगों की हत्या से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है.
Advertisement
गृहमंत्री राजनाथ ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की
गुडगांव: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि हिंसा छोड़कर मुख्य धारा में शामिल होना चाहिए. राजनाथ ने कहा हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है तथा निर्दोष लोगों की हत्या से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है. सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में सिंह ने […]
सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में भाकपा (माओवादी) माओत्से तुंग की जिस विचारधारा पर चल रहे हैं, उसे उस चीन में भी भुला दिया गया है जहां उन्होंने कम्युनिस्ट राज की स्थापना की थी.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यहां (भारत में) आप (नक्सली) उस विचारधारा का पालन करते हुए अपने निदरेष देशवासियों को मार रहे हैं. मैं नक्सलियों से हिंसा छोडने की अपील करना चाहता हूं. ’’
उन्होंने सीआरपीएफ कर्मियों के प्रभावी परेड में सलामी ग्रहण करने के बाद कहा, ‘‘हमारे लोकतांत्रिक मूल्य काफी मजबूत हैं. मैं उनसे बंदूक के जरिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के माध्यम से सत्ता बदलने का आह्वान करना चाहता हूं. ’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement