17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसद पीड़ितों के लिए देंगे एक माह का वेतन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और विधायक समेत सभी पदाधिकारी उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए अपने एक माह का वेतन देंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, मंत्री, विधायक, निगम मंडलों, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और विधायक समेत सभी पदाधिकारी उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए अपने एक माह का वेतन देंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, मंत्री, विधायक, निगम मंडलों, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगमों के महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, एलडरमेन सहित सभी निर्वाचत प्रतिनिधि अपने एक माह का वेतन उत्तराखंड आपदा पीड़ितों को देंगे.

शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों की आज हुई बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक में उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा में दिवंगतों को श्रद्घांजलि भी अर्पित की गई.

इधर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बद्रीनाथ-केदारनाथ चारधाम की यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों द्वारा जिन बसों के परमिट जारी किए गए थे, उनमें से रायपुर की छह बसों में से पांच बसें या तो वापस आ चुकी हैं या दिल्ली होते हुए रायपुर के रास्ते में हैं. बिलासपुर से जिन तीन बसों को परमिट जारी किए गए थे, उनमें से दो बसें वापस आ चुकी हैं. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अम्बिकापुर द्वारा एक बस को उत्तराखंड के परमिट जारी किया गया था. यह बस भी सुरक्षित वापस आ गयी है.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों की सकुशल वापसी के लिए 12 सीटों वाले हेलीकाप्टर की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के निर्देश पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन की आवासीय आयुक्त व्ही.बी. उमादेवी के नेतृत्व में चार विशेष राहत दल छत्तीसगढ़ के यात्रियों के पता लगाने का काम कर रहा है.

छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व सचिव के. आर. पिस्दा भी वहां पर उत्तराखंड प्रशासन के अधिकारियों के साथ राहत कार्यो में समन्वय कर रहे हैं. इन दलों और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित हेल्प लाईन सेंटर के माध्यम से अब तक छत्तीसगढ़ के 778 यात्रियों का पता लगा लिया गया है. यह यात्री उत्तराखंड के विभिन्न स्थलों पर सुरक्षित हैं.

इन सभी यात्रियों को नई दिल्ली तक सुरक्षित लाने की व्यवस्था की जा रही है. इन यात्रियों को हरिद्वार से नई दिल्ली तक ट्रेन से नि:शुल्क भेजने की व्यवस्था उत्तराखंड सरकार ने की है. इन यात्रियों को नई दिल्ली से रायपुर लाने के लिए एक पृथक बोगी की भी व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें