रायगढ़: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक निजी पावर प्लांट को विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी है. जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले में स्थित दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के डीबी पावर प्लांट को संदिग्ध नक्सलियों ने विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी है.
शेख ने बताया कि कल शाम दो अज्ञात व्यक्ति पावर प्लांट के सुरक्षा कर्मी को लाल स्याही से लिखा पत्र पकड़ा कर वहां से चले गए.
पत्र में पावर प्लांट से चार करोड़ रुपए की मांग की गई है और लाल सलाम लिखकर कहा गया है कि पुलिस और मीडिया को इस संबंध में बताने पर प्लांट को विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा.
शेख ने बताया कि कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 506 के तहत धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि इस घटना में किसी शरारती तत्व का हाथ है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.