नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वार्षिक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा इस मामले में नया मोड़ आया जब 25 जून को लंदन में होने वाली बैठक में संभावित पसंद के लिए बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण जेटली का नाम सामने आया.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने प्रेट्र से कहा, ‘‘जेटली अभी लंदन में हैं. इसकी संभावना है कि 25 जून को आईसीसी सम्मेलन में वह बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. अगर जेटली सहमत होते हैं तो वह बैठक में हिस्सा लेने के लिए सर्वसम्मत पसंद होंगे क्योंकि बीसीसीआई के सदस्य अब तक एन श्रीनिवासन और जगमोहन डालमिया के बीच किसी एक के नाम पर सहमति पर पहुंचने में विफल रहे हैं.’’ इस गतिरोध को तोड़ा नहीं जा सका है क्योंकि श्रीनिवासन बैठक में हिस्सा लेने पर अड़े हुए हैं जिससे डालमिया बैकफुट पर आ गए हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘डालमिया बैठक में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं लेकिन अगर सदस्यों के बीच उनके बैठक में हिस्सा लेने को लेकर कोई असंतोष होता है तो वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. वह पहले आईसीसी अध्यक्ष रह चुके हैं और आईसीसी बैठक के लिए किसी तरह की समस्या खड़ी नही करना चाहते. लेकिन स्पष्ट कर दिया जाए कि बहुमत में सदस्य नही चाहते कि श्रीनिवासन बैठक में हिस्सा लें.’’ इस बीच इस बात की पुष्टि हुई है कि बीसीसीआई सचिव संजय पटेल सम्मेलन के दौरान सीईओ बैठक में हिस्सा लेंगे.