13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेन्द्र कर्मा के परिजनों को जेड प्लस सुरक्षा

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने कांग्रेस के दिवंगत नेता महेन्द्र कर्मा के परिवार वालों को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है. कर्मा की पिछले महीने छत्तीसगढ में माओवादियों के हमले में मौत हो गयी थी. गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: से कहा है कि वह कर्मा के परिवार […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने कांग्रेस के दिवंगत नेता महेन्द्र कर्मा के परिवार वालों को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है. कर्मा की पिछले महीने छत्तीसगढ में माओवादियों के हमले में मौत हो गयी थी. गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: से कहा है कि वह कर्मा के परिवार वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और 200 जवान तैनात करे. उनके आवास के आसपास के इलाकों में और उनकी आवाजाही के दौरान सुरक्षा मुहैया कराये.

मंत्रालय ने छत्तीसगढ पुलिस से भी कहा है कि कर्मा के परिवार वालों को सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. मंत्रालय ने स्थानीय सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के कमांडरों को निर्देश दिया है कि वे कर्मा के परिजनों की सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को शीर्ष वरीयता दें. कर्मा के परिजन पिछले हफ्ते गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे से मिले थे. उन्होंने शिन्दे को बताया कि उन्हें उग्रवादियों से अभी भी धमकियां मिल रही हैं कि वे अपनी पैतृक जगह छोडकर चले जाएं. परिजनों ने मंत्री से सुरक्षा की मांग की थी.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथ कर्मा की पत्नी देवकी, पुत्र दीपक और तीन अन्य बेटे शिन्दे से मिले थे. उन्होंने शिन्दे को नक्सलियों की ओर से मिल रही धमकियों से अवगत कराया था. छत्तीसगढ के बस्तर में 25 मई को माओवादियों द्वारा कांग्रेस नेताओं की गाडियों के काफिले पर किये गये हमले में राज्य के पूर्व मंत्री कर्मा सहित 27 लोग मारे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें