नयी दिल्ली : मुंबई विश्वविद्यालय दुनिया के उन शीर्ष दस स्कूलों में शामिल है, जहां से निकले छात्र आज अरबपति हैं. मुंबई विश्वविद्यालय ने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से भी ज्यादा अरबपति दुनिया को दिए हैं. इस साल वेल्थ एक्स तथा यूबीएस अरबपति गणना के अनुसार 12 अरबपतियों ने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है.
इस तरह अरबपति देने के मामले में यह दुनिया के शीर्ष दस स्कूलों में शामिल है. इस सूची में मुंबई विश्वविद्यालय नौवें स्थान पर है. सूची में पहले स्थान पर यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया ने दुनिया को 25 अरबपति दिए हैं.
मुंबई विश्वविद्यालय ने एमआईटी, एनआईयू, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया तथा ड्यूक यूनिवर्सिटी से ज्यादा अरबपति दिए हैं. हार्वर्ड विश्वविद्यालय 22 अरबपतियों के आंकडे के साथ सूची में दूसरे स्थान पर तथा याले विश्वविद्यालय 20 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा है.