नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. इस चुनाव में जीत के जरिए कांग्रेस लगातार चौथी बार सत्ता पर कब्जा जमाना चाहेगी.
दीक्षित की सोनिया के साथ बैठक कांग्रेस में व्यापक सांगठनिक फेरबदल किए जाने की घोषणा से पहले हुई. कांग्रेस में हुए सांगठनिक फेरबदल में शकील अहमद को दिल्ली का प्रभारी बनाया गया है.
दिल्ली के एक अन्य जाने-माने कांग्रेसी नेता अजय माकन को कांग्रेस महासचिव बनाया गया है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव नवंबर में होना है.
सूत्रों ने बताया कि दीक्षित ने गांधी को अपनी सरकार द्वारा शहर के 1639 अवैध कालोनियों में रह रहे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी सरकार द्वारा कल घोषित कदमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कृषि भूमि के इस्तेमाल से संबंधित मानदंडों में ढील देकर गांवों में रहने वाले नागरिकों को राहत प्रदान की है.