मुंबई: एक्सिस बैंक के खाते हैक होने के मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज यह पता लगाने का दावा किया है कि हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किए गए कोलाबा के उस एटीएम में ‘स्किमिंग’ उपकरण कब लगाया गया है.
इस उपकरण की मदद से एटीएम कार्ड के मैग्नेटिक कोड को चुरा कर फर्जी कार्ड बनाए जा सकते हैं और उससे धन निकाला जा सकता है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. ऐसा लगता है कि एटीएम में स्किमिंग उपकरण सात से 29 मई के बीच लगाया गया था और हम उसी के अनुसार फुटेज खंगाल रहे हैं.’’
सूत्रों ने बताया कि चूंकि पुलिस को पता चल गया है कि एटीएम में उपकरण कब लगाया गया था तो वह जांच को तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं.
इस हैंकिंग कांड में एक्सिस बैंक के 29 खाते हैक किए गए थे. इनमें से 12 मुंबई पुलिसकर्मियों के हैं. इस सभी खातों से पिछले दो महीने में यूनान में 13 लाख रुपए निकाले गए हैं. उनका कहना है कि यह एटीएम दक्षिण मुंबई में पुलिस मुख्यालय के पास है.