गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाने की हवालात में रविवार सुबह हत्यारोपी की मौत के मामले में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. यह कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को की गई है.
सीआईएसएफ के कैंपस में हुए डबल मर्डर का मुख्य आरोपी विनीत शर्मा का शव रविवार की सुबह इंदिरापुरम थाने की हवालात में बने बाथरुम के वेंटीलेटर से लटका मिला था. मामले की सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन में हडकंप मच गया था. जिलाधिकारी एस. वी. एस. रंगाराव और वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने मौका-मुआयना किया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने थाना प्रभारी गोरखनाथ यादव, एक सब-इंस्पेक्टर, मुंशी और पहरे पर तैनात दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में हत्या का मुकदमा कर लिया गया है लेकिन किसी को नामजद नहीं किया गया है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.