भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस का अनुमान है कि भाजपा में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी विवाद से उसे विधानसभा और लोकसभा चुनावों में फायदा होगा.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने आज यहां कहा कि भाजपा में मोदी और आडवाणी के बीच मतभेद के खुलकर सामने आ जाने तथा मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच दूरियों से राज्य में कांग्रेस को अवश्य लाभ मिलेगा.
आडवाणी ने हाल ही चौहान की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतर मुख्यमंत्री बताया था और उनकी विनम्रता की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से की थी.
अग्रवाल ने कहा कि मोदी और चौहान के बीच दूरियों का बीज आडवाणी ने बहुत पहले ही डाल दिया था, जिसका लाभ इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में देखने को मिलेगा.
उन्होने कहा कि भाजपा में अगले लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर उसके शीर्ष नेताओं में खींचतान मची है और मोदी को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के तीसरे दिन ही जिस तरह आडवाणी ने अपनी प्रतिक्रिया में प्रमुख पदों से इस्तीफे दिए, यह सब आम आदमी बड़ी बारीकी से देख रहा है. वह इसकी प्रतिक्रिया अपने वोट के रुप में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव एवं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी व्यक्त करेगा.