मुंबई : शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व श्रम मंत्री शब्बीर शेख का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. भिवंडी के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ. यह जानकारी उनके परिजनों ने दी. शेख 71 वर्ष के थे. वह अविवाहित थे और भिवंडी कूनगांव इलाके में रहते थे.
शिवसेना के नेता और शेख के भतीजे हाजी अराफात शेख ने बताया, मेरे चाचा मधुमेह से बुरी तरह पीडित थे जिसने उन्हें बिल्कुल लाचार बना दिया था. वह पिछले कुछ महीनो से अस्पताल में भर्ती थे लेकिन पिछले सप्ताह से उनकी हालत बिगडने लगी थी. यह और दुर्भाग्यपूर्ण है कि मतदान के दिन ही उनका निधन हुआ है. शेख शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरा थे. वह तीन बार विधायक चुने गए थे.