11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी,एक घायल

जम्मू : पाकिस्तान ने आज फिर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. पाक सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की. इस कार्रवाई में एक महिला घायल हो गई. पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शमशेर हुसैन ने कहा कि पुंछ जिले के सब्जियां क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर सीमापार से कुछ समय के लिए गोलीबारी […]

जम्मू : पाकिस्तान ने आज फिर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. पाक सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की. इस कार्रवाई में एक महिला घायल हो गई. पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शमशेर हुसैन ने कहा कि पुंछ जिले के सब्जियां क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर सीमापार से कुछ समय के लिए गोलीबारी हुई. एसएसपी ने कहा कि गोलीबारी में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गिगरियां गांव की एक महिला परवीन को मामूली चोटें आई हैं.

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने आज रात कहा कि जम्मू फ्रंटियर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालांकि पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं हुआ. इससे पहले जम्मू क्षेत्र में 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज शांति रही क्योंकि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल सुबह से गोलीबारी नहीं की थी.

जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) राजेश कुमार ने कहा, पाकिस्तानी की ओर से कल कोई गोलीबारी नहीं हुई. सीमा पर शांति है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कल सुबह आठ बजे से गोलीबारी नहीं हुई. सीमा पर शिविरों की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डाक्टर जितेंद्र सिंह ने आर एस पुरा में कुछ शिविरों का दौरा किया.

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, जनता और सैनिकों का मनोबल बहुत उंचा है. वे पाक को करारा जवाब देने के लिए नरेंद्र मोदी की कार्रवाई का पूरा समर्थन कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से इस महीने भारी गोलीबारी हो चुकी है जिसमें आठ लोगों की मौत हुई जबकि 90 से अधिक घायल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें