वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा हुदहुद तूफान के कारण टाल दिया गया है. उनका यह दौरा 14 अक्तूबर से शुरु होना था जो दो दिनों तक जारी रहता. उनके नये कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जायेगी.
भाजपा के विदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का 14 एवं 15 अक्तूबर को निर्धारित वाराणसी दौरा फिलहाल टाल दिया गया है.’’ वाराणसी के मण्डलायुक्त आरएम श्रीवास्तव ने सूचना की पुष्टि करते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले पत्र में बताया गया है कि उनका दौरा फिलहाल टाल दिया गया है और कार्यक्रम की नई तारीख बाद में सूचित की जायेगी.
मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल में एक ट्रामा सेन्टर का उद्घाटन और सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना के दौरान ककरहिया गांव के चयन की औपचारिक घोषणा करने वाले थे.