21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमेश ने माना, कांग्रेस के लिए चुनौती बनेंगे मोदी

नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का पहला ‘प्रामाणिक फासीवादी’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने स्वीकार किया कि आगामी चुनावों में मोदी कांग्रेस के लिए चुनौती साबित होंगे. कांग्रेस के अहम रणनीतिकारों में गिने जाने वाले रमेश ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह हमारे लिए निश्चित रुप से चुनौती पैदा […]

नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का पहला ‘प्रामाणिक फासीवादी’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने स्वीकार किया कि आगामी चुनावों में मोदी कांग्रेस के लिए चुनौती साबित होंगे.

कांग्रेस के अहम रणनीतिकारों में गिने जाने वाले रमेश ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह हमारे लिए निश्चित रुप से चुनौती पैदा करेंगे. वह न केवल प्रबंधन के स्तर पर चुनौती पेश करेंगे बल्कि विचारधारा के लिहाज से भी चुनौती बनेंगे.’’ संभवत: पहली बार कांग्रेस के किसी नेता ने मोदी को चुनौती माना है. इससे पहले तक आमतौर पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए यही कहा है कि उनका प्रभाव केवल गुजरात तक सीमित है.

हालांकि रमेश ने मोदी से कांग्रेस को किसी तरह के डर की बात से इनकार किया. इस संदर्भ में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा, ‘‘हम मोदी से क्यों डरें? हां, वह गुजरात में तीन चुनाव जीत गये. नि:संदेह वह कठिनाई पैदा करने वाले प्रचारक हैं.’’मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘‘अगर भाजपा खुदकुशी करना चाहती है तो हम उसे क्यों रोकें?’’ भाजपा में चल रहे घटनाक्रम पर निशाना साधते हुए रमेश ने गुजरात के मुख्यमंत्री को ‘भस्मासुर’ की संज्ञा दी और कहा कि मोदी ने ‘‘अपने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भस्म कर दिया.’’ उन्होंने अपने नेता राहुल गांधी की मोदी से तुलना करते हुए कहा कि राहुल जहां देश में एक ढांचा और व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं मोदी कह रहे हैं कि वह खुद व्यवस्था और ढांचा हैं.

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा, ‘‘मोदी भस्मासुर हैं. वह उन लोगों को भस्म कर देंगे जिन्होंने उन्हें बनाया. वह अपने मार्गदर्शक नेता आडवाणी को भस्म कर गये. उन्होंने 2002 के दंगों में उनके साथ साजिश रचने वाले तोगड़िया को भस्म कर दिया. वह और कुछ नहीं बल्कि भस्मासुर हैं.’’

पौराणिक मान्यता के अनुसार भस्मासुर नाम के दैत्य को भगवान शिव ने किसी के भी सिर पर हाथ रखकर उसे भस्म करने की शक्ति प्रदान की थी. पुराणों में कथा है कि भस्मासुर ने शक्ति प्राप्त करते ही भगवान शिव को ही भस्म करने का प्रयास किया था. हालांकि शिव ने उसका अंत कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें