13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौटाला पहुंचे तिहाड़

नयी दिल्ली :कोर्ट द्वारा जमानत रद्द किये जाने के बाद आज शाम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओमप्रकाश चौटाला ने आत्मसर्मपण किया. वे चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. अत: सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने की मांग की थी.जमानत पर चल रहे चौटाला ने शनिवाररात आठ बजकर 40 मिनट के […]

नयी दिल्ली :कोर्ट द्वारा जमानत रद्द किये जाने के बाद आज शाम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओमप्रकाश चौटाला ने आत्मसर्मपण किया. वे चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. अत: सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने की मांग की थी.जमानत पर चल रहे चौटाला ने शनिवाररात आठ बजकर 40 मिनट के करीब समर्पण किया और उन्हें जेल संख्या दो में भेज दिया गया जहां वह पहले बंद थे.

दिल्ली उच्च न्यायालय कल अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें आज ही समर्पण करना है और समर्पण की समय सीमा बढाने के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जायेगा. तिहाड के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रात सात बजे ताला बंद करने का समय होता है और चूंकि चौटाला समयसीमा से डेढ घंटे बाद आये हैं, अधिकारी इस बारे में अदालत को जानकारी देंगे. इंडियन नेशनल लोकदल नेता एक एसयूवी से जेल में आये और उनके साथ उनके कई समर्थक थे.

चौटाला को 21 मई 2013 को जमानत दी गयी थी और उसके बाद से इसी आधार पर उनकी जमानत की अवधि बढायी जा रही थी. एक विशेष सीबीआई अदालत ने 22 जनवरी 2013 को उन्हें, उनके पुत्र अजय एवं आठ अन्य को वर्ष 2000 में 3206 कनिष्ठ अध्यापकों की गैर कानूनी भर्ती में दोषी ठहराते हुए चौटाला को 10 साल के जेल की सजा सुनायी थी. फैसले के खिलाफ उनकी अपील उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.

एक सुनवाई अदालत ने कल चौटाला की व्यक्ति रुप से पेश होने से छूट देने तथा मौजूदा हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के अनुरोध को खारिज कर दिया था. चौटाला एवं अन्य को भारतीय दंड संहिता एवं भ्रष्टाचार निरोधक काननू की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें