नयी दिल्लीः तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आय से अधिक संपत्ति के मामले पर अब कर्नाटक उच्च न्यायालय का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी इस केस पर विशेष नजर रखेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट में जयललिता का बचाव अब राम जेठमलानी करेंगे. जेठमलानी सोमवार को लंदन से भारत पहुंचे. उन्होंने स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में अपील से पहले जयललिता के वकीलों ने रामजेठमलानी से विचार विमर्श किया. जयललिता के अलावा इस मामले पर दोषी ठहरायी गयी शशिकला, उनके रिश्तेदार वीएन सुधारकन और इलावरासी भी उच्च न्यायालय पहुंचे, जमानत मांगी और दोषी ठहराए जाने को चुनौती दी.
पिछले वर्ष उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि किसी भी सांसद या विधायक को दो वर्ष से अधिक की सजा सुनायी जाती है और दोषी करार दिया जाता है, तब वे स्वत: ही अयोग्य हो जायेंगे. इस फैसले से पूर्व जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 8:4 के तहत निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को अयोग्य ठहराये जाने से तब संरक्षण प्राप्त था, अगर वे उच्च अदालत में तीन महीने के भीतर अपील करते हैं. इसे उच्चतम न्यायालय ने निरस्त कर दिया.