मुंबई : कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर महाराष्ट्र विरोधी होने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे ने आज केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र के प्रति भेदभावपूर्ण होने का आरोप लगाया और दावा किया कि मोदी सरकार देश की वित्तीय राजधानी के रुप में मुंबई का महत्व घटाने और जवाहर लाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट का संचालन बंद करने की योजना बना रही है.
राणे ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के विदेशी मुद्रा विभाग के तीन प्रभाग हाल में दिल्ली स्थानांतरित कर दिए गए हैं. शिवसेना मुखपत्र सामना में संपादक के नाम एक पत्र प्रकाशित हुआ है जिसमें कहा गया है कि इस स्थानांतरण का प्रभाव वित्तीय केंद्र के रुप में मुंबई का महत्व घटाने में होगा.
राणे ने आरोप लगाया, बहरहाल, अखबार के संपादक (शिवसेना प्रमुख) उद्धव ठाकरे सत्ता की लालच में इतने अंधे हो गए हैं कि उन्होंने देश के आर्थिक केंद्र और वित्तीय राजधानी के रुप में मुंबई का दर्जा गिराने की मोदी सरकार की कोशिशों पर ध्यान नहीं दिया है. वह सीटों के बंटवारे की वार्ता में व्यस्त हैं और मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, अगर बाल ठाकरे उनकी जगह होते तो वह गठबंधन की तमाम वार्ताएं रुकवा देते और मांग करते कि तीन आरबीआइ प्रभाग वापस मुंबई लाया जाए. राणे ने कहा, यहां तक एक बार इंदिरा गांधी आरबीआइ मुख्यालय दिल्ली ले जाना चाहती थीं, वाईबी चव्हाण ने उन्हें मुंबई में बैंक के मुख्यालय रहने का महत्व बताया और योजना खत्म कर दी गईऋ
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र के कदम की निंदा करती है. वह आरबीआई के तीन प्रभाग दिल्ली स्थानांतरित करने के मोदी सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए विशेष कैबिनेट बैठक बुलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे. राणे ने आरोप लगाया, सरकार जवाहरलाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) के संचालन बंद करने और गुजरात के मुंड्रा बंदरगाह में स्थानांतरित करने की योजना भी बना रही है. इसके अतिरिक्त, बंबई पोर्ट ट्रस्ट की 1800 एकड़ जमीन का पुनर्विकास मौजूदा सरकार के निकट के एक उद्योगपति को सौंपना चाहती है जिसका मूल्य 75 हजार करोड रुपये है.
कांग्रेस नेता ने कहा चीनी राष्ट्रपति कारोबारी यात्रा पर हाल में भारत में थे, लेकिन उन्हें मुंबई लाने की जगह निवेश की घोषणाओं के लिए अहमदाबाद को चुना गया. राणे ने कहा, हैरत होती है कि क्या मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं या गुजरात के?