15 December Top 20 News: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में हराया, दिल्ली की हवा हुई जहरीली, एक क्लिक में पढ़ें आज की 20 बड़ी खबरें
15 December Top 20 News: धर्मशाला में खेले गए तीसरी टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.
1. दे दनादन! धर्मशाला में भारत ने 16वें ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, सीरीज में बनाई बढ़त
धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 आई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 117 के स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके बाद भारत ने 16वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. इंडिया के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की और पावर प्ले के अंदर ही 60 रन बना लिए. पूरी खबर यहां पढ़ें.
2. Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा जहरीली, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, AQI 461 हुआ
दिल्ली में इस मौसम का सबसे उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दर्ज किया गया और यह एक दिन पहले के 432 से बढ़कर 461 हो गया. वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह जानकारी दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
3. India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश के दावों को किया खारिज, शेख हसीना के भड़काऊ बयान पर आई पड़ोसी देश की प्रतिक्रिया
भारत ने बांग्लादेश के दावों को खारिज कर दिया है. इस बात पर जोर दिया कि उसने कभी भी अपनी धरती को बांग्लादेश के हितों के खिलाफ गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी है. भारत ने आगामी संसदीय चुनावों को शांतिपूर्ण माहौल में कराने पर बल दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
4. Ladli Behna Yojana Video: लाडली बहना योजना पर MP के मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चला जा रही लाड़ली बहना योजना को लेकर काबीना मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दे दिया है. उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मंत्री ने योजना का लाभ ले रही महिला को धमकी दे रहे हैं कि उन्हें जो पैसे मिल रहे हैं, उसकी जांच कराई जाएगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
5. Rahul Gandhi Rally: ‘…कांप रहे थे अमित शाह’, रामलीला मैदान में गरजे राहुल गांधी, बीजेपी के खिलाफ हल्लाबोल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान से एक रैली को संबोधित किया. वोट-चोर, गद्दी छोड़ रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि देश में सत्य और असत्य के बीच लड़ाई जारी है, सत्य के साथ खड़े होकर कांग्रेस आरएसएस सरकार को हटाएगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
6. BJP President: नितिन नबीन को बीजेपी ने बनाया कार्यकारी अध्यक्ष, नीतीश सरकार में हैं मंत्री
BJP Working President: बिहार सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन नबीन को बीजेपी ने अपना कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. नितिन नबीन बिहार सरकार में पथ निर्माण और नगर विकास जैसे अहम विभाग के मंत्री हैं. वह पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
7. कई दिनों से मां को दे रहा था नशीली दवा, कलयुगी बेटे ने मां और छोटे भाई को बेरहमी से मारा
Bhagalpur News: भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र में बड़े बेटे ने संपत्ति विवाद में मां और छोटे भाई पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि बड़े बेटे ने पैसे हड़पने के लिए धोखे से ब्लैंक चेक पर साइन कराया और पहले से धमकाता रहा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
8. एलाइनमेंट बदला, अब किशनगंज में 72 किमी तक गुजरेगा सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे, देखिये लेटेस्ट अपडेट
Siliguri Gorakhpur Six Lane Expressway: सिलीगुड़ी-गोरखपुर छह लेन एक्सप्रेसवे के एलाइनमेंट में बदलाव के बाद किशनगंज जिले को बड़ी सौगात मिली है. अब यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे जिले में अधिक दूरी तक गुजरेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
9. सारंडा जंगल में आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल
झारखंड के सारंडा जंगल में फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट की चपेट में आने से सुरक्षा बल के 2 जवान घायल हो गये हैं. दोनों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. दोनों जवान कोबरा बटालियन में तैनात हैं. घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के बलिबा गांव के पास हुई है. इस विस्फोट के बाद ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है. उनसे अपील की गयी है कि वे घने जंगलों में न जायें. पूरी खबर यहां पढ़ें.
10. झारखंड में 60 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य, आज से शुरू होगी खरीदारी
झारखंड के किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने इस बार 60 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा है. धान की खरीद सोमवार से शुरू होगी. इस बार किसानों को 2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जायेगी. इसके लिए राज्य में 783 धान क्रय केंद्र बनाये गये हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
11. सचिन तेंदुलकर ने Lionel Messi को गिफ्ट की अपनी 10 नंबर जर्सी, GOAT से मिले GOAT
मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े वानखेड़े स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी को देखा. लियोनेल मेस्सी के मैदान पर आते ही जोरदार तालियों से उनका स्वागत हुआ. इस समारोह में एक सबसे खास पल वह रहा, जब महान सचिन तेंदुलकर ने अपनी 10 नंबर की जर्सी मेस्सी को भेंट की. पूरी खबर यहां पढ़ें.
12. Dhurandhar: अक्षय खन्ना के साथ पहला सीन शूट करने के अनुभव पर विलेन ‘डोंगा’ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वह पल काफी डरावना था
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवीन कौशिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय खन्ना के साथ उनका पहला सीन काफी डरावना था, क्योंकि अक्षय अपने किरदार की डार्क प्रेजेंस पूरी तरह सेट पर ले आए थे. हालांकि ऑफ-स्क्रीन अक्षय खन्ना बेहद सहज और सहयोगी हैं और उन्होंने बातचीत के जरिए सेट का माहौल हल्का करते हुए सभी कलाकारों को बेहतर परफॉर्म करने में मदद की. पूरी खबर यहां पढ़ें.
13. Arjun Rampal Engagement: अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से की सगाई, शादी से पहले हैं 2 बच्चे
अर्जुन रामपाल अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के साथ-साथ निजी जिंदगी की खुशखबरी को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेता ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई की पुष्टि की है. यह खुलासा उन्होंने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान किया, जहां अर्जुन ने मुस्कुराते हुए बताया कि उनकी सगाई हो चुकी है और यह बात वे पहली बार सार्वजनिक रूप से शेयर कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
14. सिडनी में 12 लोगों की मौत के बाद भड़के इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू, बोले- ऑस्ट्रेलिया यहूदी विरोधी माहौल को बढ़ावा दे रहा है
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर यहूदियों के हनुक्का उत्सव के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया और दूसरे को गिरफ्तार किया. घटना के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलिया सरकार पर यहूदी विरोधी माहौल को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
15. क्या आप भी 6–7 मीम के चक्कर में फंसकर पका चुके हैं अपना दिमाग? Gen Alpha के नए स्लैंग को समझें
शायद ही कोई ऐसी पीढ़ी होगी, जो अपने से आगे वाली पीढ़ी को ठीक से समझती होगी और उन्हें सही मानती होगी. इस स्थिति को ही जेनरेशन गैप कहा जाता है. आज के नए जेनरेशन और उनके माता–पिता के बीच भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिलती है, जब 6–7 मीम उनके सामने आता है. यहां जरूरी यह है कि नए जेनरेशन को समझा जाए, ना कि उनकी बुराई की जाए, तभी समाज और परिवार सही तरीके से चल सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
16. अब सांस लेने पर होगी मौत! दिल्ली का AQI 460 के पार; क्या बंद हो सकते हैं स्कूल?
दिल्ली में AQI बहुत ही गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, जिसकी वजह से हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति है और इससे बचने के लिए दिल्ली एनसीआर में Grap 4 लागू कर दिया गया है. स्थिति में सुधार के लिए अगर ग्रैप 4 के प्रारंभिक उपाय कारगर नहीं हुए तो स्कूलों को बंद किया जा सकता है, ताकि बच्चों को जहरीली हवा के प्रकोप से बचाया जा सके. पूरी खबर यहां पढ़ें.
17. Google का बड़ा अपडेट: हर हेडफोन बनेगा लाइव ट्रांसलेटर, 70 भाषाओं का सपोर्ट
google translate headphone real time translation: गूगल ट्रांसलेट ने लॉन्च किया नया फीचर, अब कोई भी हेडफोन करेगा 70+ भाषाओं का रियल-टाइम अनुवाद. Gemini AI देगा सटीक रिजल्ट. पूरी खबर यहां पढ़ें.
18. Nepal Currency Rules: नेपाल में ₹100 से बड़े भारतीय नोटों की वापसी, यात्रियों और व्यापारियों को बड़ी राहत
एनआरबी के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने बताया कि नेपाल गजट में नोटिफिकेशन प्रकाशित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इसके बाद बैंकों और वित्तीय संस्थानों को नए नियमों के बारे में सर्कुलर जारी किया जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
19. बिहार में पंचायती राज विभाग में नौकरी के लिए जल्द करें अप्लाई, सैलरी 60000 से ज्यादा
बिहार में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की तरफ से पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस विभाग में कुल 3532 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
20. Aurangabad: आपस में भिड़े दो डॉक्टर, फाइटर से किया हमला, मौके पर मौजूद लोगों ने भी कर दी पिटाई
रविवार देर शाम दानी बिगहा में एक निजी क्लीनिक में सदर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम कुमार पर डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने हमला कर दिया. दोनों घायल हुए. डिग्री विवाद के बाद हुई इस घटना में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
