नयी दिल्ली : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य ललिता कुमारमंगलम को आज राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा, कुमारमंगलम को एनसीडब्ल्यू का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और हम उनका स्वागत करते हैं. कुछ दिनों पहले ही मेनका ने आयोग में राजनीतिक नियुक्तियों की परंपरा की आलोचना की थी.
मेनका ने कहा कि कुमारमंगलम तमिलनाडु की रहने वाली हैं और वह एक गैर सरकारी संगठन प्रकृति चलाती हैं. उन्होंने कहा, वह तमिलनाडु की हैं. वह प्रख्यात परिवार से आती हैं. वह मोहन कुमारमंगलम की बेटी हैं.
मंत्री से पूछा गया था कि क्या कुमारमंगलम का भाजपा से कोई जुडाव है तो मेनका ने कहा, श्रीमती मंगलम का जुडाव है भी और नहीं भी है… इस तरह से कि वह दो बार चुनावों में खडी हुईं लेकिन सिर्फ इतना ही है. उनको चुनने के बारे में पूछने पर मेनका ने कहा, ह्यह्ययह निर्णय सरकार और प्रधानमंत्री का है. मैं उनको जानती हूं, मैंने उनसे मुलाकात की है और वह काफी मजबूत, महिला जरुरतों की बड़ी प्रभावशाली ढंग से पैरवी करती हैं. मुझे विश्वास है कि वह एनसीडब्ल्यू के लिए काफी मददगार साबित होंगी.