नयी दिल्ली : एचएसबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत विदेशी शिक्षा के लिहाज से सबसे सस्ता, ऑस्ट्रेलिया सबसे महंगा देश है. भारत में स्नातक शिक्षा के लिए दूसरे देश से आनेवाले विद्यार्थी का औसत सालाना खर्च करीब 5,642 डॉलर है, जिसमें विश्वविद्यालय की फीस और रहने, खाने-पीने का खर्च शामिल है.
ऑस्ट्रेलिया में यह खर्च 42,093 डॉलर है. सर्वे में तुर्की, चीन व मैक्सिको समेत 15 देशों को शामिल किया गया. दिलचस्प है कि शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में भारत आठवें वें पायदान पर है. पांच प्रतिशत लोगों ने भारत को शीर्ष तीन पसंदीदा स्थानों में शुमार किया है. विदेशी विद्यार्थियों के लिए खर्च के लिहाज से प्रथम स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे स्थान पर सिंगापुर और तीसरे पायदान पर अमेरिका है. इसके बाद ब्रिटेन, मैक्सिको हैं.